मीठे गुड़ में मिल गए तिल, उड़ी पतंग और खिल गए दिल,हर पल सुख और हर दिन शांति, आप सबके लिए लाए मकर सक्रांति !
सूर्य का त्योहार लाएगा आपके जीवन में ज्ञान और खुशियों का भंडारमुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार!
सूरज की राशि बदलेगी बहुतों की किस्मत बदलेगी,यह साल का पहला पर्व होगा, जो बस खुशियों से भरा होगा! हैप्पी संक्रांति!
तन में मस्ती मन में उमंग,देकर सबको अपनापन गुड़ में जैसे मीठापन।होकर साथ हम उड़ाएं पतंगऔर भर लें आकाश में अपने रंग।
मूंगफली की खुशबू और गुड़ की मिठासदिलों में खुशी और अपनों का प्यारशुभ हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार।
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,टूटे ना कभी डोर विश्वास की,छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की।मकर सक्रांति की हार्दिक शुभ कामनायें।
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,नदी के किनारे सूरज की लाली,जिंदगी में आए खुशियों की बहार,आपकी मुबारक हो संक्रांत का त्योहार।हैप्पी मकर संक्रांति।
पतंगों की तरह आकाश में बुलंदी पायें औरअपनी मेहनत की डोर से उस बुलंदी को संभाल कर रखें ।सूरज की पहली किरण के साथ आपकोमकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं !
पुराना साल जाता है नया साल आता है साथ आप संक्रांति की खुशिया लता है भगवान आप को वो खुशिया दे जो आप का दिल चाहता है
सभी लोगों को मिले सन्मति, आज है मकर संक्रांति, मित्रों उठ गया है दिनकर, चलो उडाये पतंग मिलकर