The word Lohri is also believed to have an origin from the word regional word ‘loh’ which means warmth and light of fire.
According to some beliefs, Lohri was considered to be Holika’s sister who survived with Prahlad, while Holika got burnt in the fire.
Below are some of the congratulatory messages which can be shared and these are in Hindi.
लोहड़ी की आग आपके दुखों को जला दे; और आग की रौशनी आपकी ज़िंदगी में उजाला भर दे। — लोहड़ी की शुभकामनाएं
फिर आ गई भंगड़े की बारी; लोहड़ी मनाने की करो तैयारी; आग के पास सब आओ; सुंदर-मुंदरिये जोर से गाओ; — लोहड़ी की शुभकामनाएं
हम आपके दिल में रहते हैं इसलिए हर गम सहते हैं,
कोई हम से पहले ना कह दे आपको, इसलिए हम पहले ही आपको “हैप्पी लोहड़ी” कहते हैं
लोहरी की आग में दहन हो सारे गम
खुशियां आए आप के जीवन में हरदम “हैप्पी लोहड़ी“
काश ज्यादा पर चलेगी थोड़ी,
साथ जब हो एक सुन्दर सी छोरी,
मिल बाँट खाएं गुड़ की रेवरी,
और धूम से मनाएं हम सब लोहरी।
हैप्पी लोहरी!
दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार; मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार || लोहड़ी की शुभकामनाएं!
चाँद को चांदनी मुबारक, दोस्त को दोस्ती मुबारक, मुझको आप मुबारक, मेरी तरफ से आपको लोहड़ी मुबारक॥
आपको और आपके परिवार को लोहड़ी की लाख-लाख बधाइयाँ,
रब करे अप के जीवन में इन्हों खुशियों की बारिश होवे,
आपको लोहरी उत्सव की बधाई हो।
हैप्पी लोहड़ी!
लोहरी कि आग आपके दुखों को जला दे,
आग की रोशनी आपकी जिंदगी उजालें भर दे,
लोहरी का प्रकाश आपकी जिंदगी प्रकाशमय कर दे,
जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज़ हो
वैसे-वैसे हमारी दुखों का अंत हो!
पॉपकॉर्न की खुशबु, मूंगफली रेवड़ी की बहार, लोहरी का त्यौहार और अपनों का प्यार
थोड़ी सी मस्ती, थोडा प्यार, कुछ दिन पहले से आपको मुबारक हो लोहड़ी का त्यौहार, हैप्पी लोहड़ी 2022 ||