छठ त्योहार की महिमा Chhatth Puja stories in Hindi

छठ त्योहार की महिमा

भारत की विविध संस्कृति का एक अहम अंग यहाँ के पर्व हैं । भारत में ऐसे कई पर्व हैं, जो बेहद जरुरी माने जाते हैं और इन्हीं पर्वों में से एक है छठ पर्व । छठ को सिर्फ पर्व नहीं, महापर्व कहा जाता है । चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व में व्रती को लगभग तीन दिन का व्रत रखना होता है, जिसमें से दो दिन तो निर्जला व्रत रखा जाता है । क्योंकि आज छठ है तो आइए, जानें छठ व्रत की कथा और इस पर्व की महिमा क्या है ?

छठ पर्व षष्ठी का अपभ्रंश है । कार्तिक मास की अमावस्या को दीवाली और शुक्ल पक्ष की दूज को भैया दूज मनाने के तुरन्त बाद मनाया जाने वाला चार दिवसीय छठ व्रत सबसे कठिन है । कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की महत्वपूर्ण रात्रि छठ की होती है । इसी कारण इस व्रत का नामकरण छठ व्रत हो गया ।

छठ पर्व वर्ष में दो बार मनाया जाता है । पहली बार चैत्र मास में और दूसरी बार कार्तिक मास में । चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाए जाने वाले छठ पर्व को चैत्री छठ व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाए जाने वाले पर्व को कार्तिकी छठ कहा जाता है ।

Chhath Puja video

  छठ व्रत की कथा

मार्कण्डेय पुराण में इस बात का उल्लेख मिलता है कि सृष्टि की अधिष्ठात्री प्रकृति देवी ने अपने आप को छह भागों में विभाजित किया है और इनके छठे अंश को सर्वश्रेष्ठ मातृ शक्ति के रूप में जाना जाता है, जो ब्रह्मा जी की मानस पुत्री और बच्चों की रक्षा करने वाली देवी है । कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को इन्हीं देवी की पूजा की जाती है । शिशु के जन्म के छह दिनों के बाद भी इन्हीं देवी की पूजा करके बच्चे के स्वस्थ, सफल और दीर्घ आयु की प्रार्थना की जाती है, फिर उसकी छटी निकली जाती है । पुराणों में इन्हीं देवी का नाम कात्यायनी मिलता है, जिनकी नवरात्रों की षष्ठी तिथि को पूजा की जाती है ।

माता सीता ने भी इस का व्रत रखा था । छठ व्रत की परम्परा सदियों से चली आ रही है । यह परम्परा कैसे शुरू हुई ?  इस संदर्भ में एक और कथा का उल्लेख पुराणों में मिलता है । इसके अनुसार . . .

प्रियव्रत नामक एक राजा की कोई संतान नहीं थी । संतान प्राप्ति के लिए महर्षि कश्यप ने उन्हे पुत्रयेष्टि यज्ञ करने का परामर्श दिया । यज्ञ के फलस्वरूप महारानी ने एक पुत्र को जन्म तो दिया, किन्तु वह शिशु मृत पैदा हुआ  । इस समाचार से पूरे नगर में शोक व्याप्त हो गया । तभी एक आश्चर्यजनक घटना घटी । आकाश से एक ज्योतिर्मय विमान धरती पर उतरा और उसमें बैठी देवी ने कहा – ‘मैं षष्ठी देवी और विश्व के समस्त बालकों की रक्षिका हूँ ।’ इतना कहकर देवी ने शिशु के मृत शरीर का स्पर्श किया, जिससे वह बालक जीवित हो उठा । इसके बाद से ही राजा ने अपने राज्य में यह त्योहार मनाने की घोषणा कर दी ।

Chhath puja wishes
Chhath puja wishes

  दूसरी छठ व्रत की कथा

पौराणिक मान्यता के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि के सूर्यास्त और सप्तमी के सूर्योदय के मध्य वेदमाता गायत्री का जन्म हुआ था । प्रकृति के षष्ठ अंश से उत्पन्न षष्ठी माता बालकों की रक्षा करने वाले विष्णु भगवान द्वारा रची माया है । बालक के जन्म के छठे दिन छठी मैया की पूजा-अर्चना की जाती है, जिससे बच्चे के ग्रह-गोचर शान्त हो जाएं और जिन्दगी में विशेष कोई कष्ट ना आए । इसलिए इस तिथि को षष्ठी देवी का व्रत होने लगा ।

  तीसरी छठ व्रत की कथा

 एक कथा के अनुसार जब पांडव अपना सारा राजपाट जुए में हार गए, तब द्रौपदी ने यह व्रत किया । इससे उसकी मनोकामनाएं पूरी हुई तथा पांडवों को राजपाट वापिस मिल गया ।

इसके अलावा इस महापर्व का उल्लेख रामायण काल में भी मिलता । आज यह  पर्व ना सिर्फ बिहार और उत्तर प्रदेश बल्कि सम्पूर्ण भारत में समान हर्षोल्लास के साथ मनाया है।

Note: This article in Hindi for Chhath Puja is for our readers of freeflow. There are english articles on Chhath also available.

Festival of Chhath
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Ritesh Sinha
8 years ago

Chhath puja story in hindi

Ritesh Sinha
8 years ago

Chhath puja story in hindi

2
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x