How Devi Saraswati helped in killing of Ravana

Killing of Ravana was not an easy task for Lord Rama. He had to seek help of Maa Durga and Maa Saraswati for killing him.

Killing of Ravana

Lord Rama took blessings of Maa Durga – The story of Blue Lotuses

Durga Puja commemorates Prince Rama’s offering to Maa Durga before going to war with the demon king Ravana. Lord Rama first worshipped the ‘Mahishasura Mardini’ (the other name for the Goddess) or the assassin of the buffalo-demon, by offering 108 blue lotuses and lighting 108 lamps.

The legend behind it, Rama went to Lanka to rescue his abducted wife Sita from the grip of Ravana, the king of demons in Lanka. Before starting for his battle with Ravana, Rama wanted the blessings of Devi Durga. He had to offer 108 blue lotuses to the Devi”

After travelling the whole world, Rama could gather only 107 lotuses. He finally decided to offer one of his eyes, which resembled blue lotuses  and being a avatar of Lord Vishnu, he was called as Kamalnayan.  Maa Durga, pleased with the devotion of Rama, appeared before him and blessed him.

Rama offering his eye to Devi Durga

As all know he was born with lotus eyes and everyone regarded them as blue lotus eyes. His decision to pluck his beautiful blue eyes as a substitute for the 108th blue lotus made Devi Chandika or Durga appear in full form before him and stopped him from doing so.

Ravana praising Lord Rama

During the course of battle, Ravana suddenly started praising Rama. This created a tricky situation for the Lord as he could not kill someone who is praising him.

Everyone lose heart knowing this. All Gods and Goddesses assembled together and it was decided in the meeting that Goddess Saraswati should reside on the tongue of Ravana, making him say foul words to Rama.

As soon as this happened, Ravana started saying fould words to Rama and then Rama could kill Ravana.

Lord Ganesha stories

On the eve of Ganesha Chaturthi, here are some of the interesting stories about Lord Ganesha.

How he became Ekdant

Brahmavart Puran states that  when Parshuram went to Kailash Mountain to meet Shiva, he was meditating. Lord Ganesha did not allow Parshuram to meet Shiva. Parshuram got angry and attacked Ganesha.

Ekdant

The weapon he used to attack Ganesha was given to him by Lord Shiva only. Ganesha did not want the attack to go waste as it was his father’s weapon, so he took the attack in his teeth and thus lost one of his teeth. Since then he is known as Ekdant.

Lord Ganesha’s family

Lord Ganesha has two wives Ridhhi (representing Prosperity) and Sidhhi (representing Intellectual Enlightenment). Furthermore, he had two sons – Ridhhi bore him Subha (representing Auspiciousness) while Sidhhi bore him Labha (representing Profit).

Riddhi and Siddhi with Ganesha

 

Writing of Mahabharat

Lord Ganesha and Sage Vyasa wrote the entire Mahabharata epic. The great sage requested Ganesh to write the poem as he dictated, knowing this would be a arduous task . Ganesha agreed on one condition, Vyasa must recite the entire poem un-interrupted, without pausing or taking a break. The great sage agreed to this request however found a way to give himself a break. When struggling to go ahead, he would give Ganesh incredibly difficult complex passage to write. Ganesh would be forced to ask questions giving the tricky Vyasa the time to rest when needed.

Vyasa and Ganesha writing Mahabharat

Ganesha is elder or Kartikeya

According to Shiva Purana, Lord  Kartikeya is the elder son of Shiva. He is the senapati of the army of Gods. Some people believe that Ganesha is the elder son. This could be because of the practice of worshipping him first, as he is Prathampoojy (the first worshipped due to a boon of Shiva ) which may have been mistaken for ‘first born’. This is just one of the many explanations given. However, many traditions worship Ganesha as the elder son.

However, it is difficult to say that who is older.

Lord Ganesha’s image is printed on Indonesia’s note

Yes, he is not confined to India. He is famous in Indonesia and appears on their currency.

Indonesia note Lord Ganesha

 

Haritalika Teej Story

Haritalika Teej

Haritalika Teej is a famous festival which is celebrated on the third day of  Shukla Paksha. This is celebrated by married women in the honour of Goddess Parvati and the observer has to fast for three days.

hartalika teej Lord Shiva and Devi Parvati

The story behind this festival

The word Haritalika is made by joining the words ‘harat’ meaning abduction and ‘Aalika’ means one who is a good female friend. According to a story, it was on this day incarnation of Goddess Parvati was abducted by her friends to stop her marriage to Lord Vishnu, and ultimately she was married to Lord Shiva. Goddess Parvati was in form of Maa Shailputri.

Goddess Parvati was performing penance for Lord Shiva. During this time, Narada Muni approached Parvati’s father, Parvata Raj, with a marriage proposal for Parvati from Lord Vishnu. Parvata Raj was very happy with the proposal and gladly accepted it. When Parvati heard about this proposal, she started weeping. Her friends then advised and abducted her so that her marriage to Lord Vishnu can be stopped.

On the third day of the bright half of Bhadrapad, Goddess Parvati made a Shiva lingam out of her hair and prayed. Lord Shiva was so impressed that he gave his word to marry Goddess Parvati. Eventually, Goddess Parvati was united with Lord Shiva and was married to him with her father’s blessing. Since then, the day is referred to as haritalika teej as Goddess Parvati’s female (aalika)friend had to abduct (harit) her in order for the Goddess to achieve her goal of marrying Lord Shiva.

Lord Ganesha was made from turmeric paste

There are many stories about Lord Ganesha’s birth, this one is the most popular. According to this, one day Goddess Parvati went to take a bath, she asked Nandi to guard the door and not let anyone inside.

Lord Ganesha Turmeric

But being Lord Shiva’s faithful, when Shiva came, he didn’t stop him from entering. Seeing that she didn’t have anyone as faithful to her as Nandi was to Shiva, she collected the turmeric paste she used to clean her body with, and moulded the paste to a handsome boy, Ganesha.

Now when Lord Shiva came, he was duly challenged by Ganesha, which culminated into a battle and the boy losing his life.

Read the full story here: Birth of Lord Ganesha and Ganesha Chaturthi Festival

 

जन्माष्टमी कहानी

जन्माष्टमी

श्री कृष्ण जन्म की कहानी का भी गूढ़ अर्थ है। इस कहानी में देवकी शरीर की प्रतीक हैं और वासुदेव जीवन शक्ति अर्थात प्राण के। जब शरीर प्राण धारण करता है, तो आनंद अर्थात श्री कृष्ण का जन्म होता है। लेकिन अहंकार (कंस) आनंद को खत्म करने का प्रयास करता है। यहाँ देवकी का भाई कंस यह दर्शाता है कि शरीर के साथ-साथ अहंकार का भी अस्तित्व होता है। एक प्रसन्न एवं आनंदचित्त व्यक्ति कभी किसी के लिए समस्याएं नहीं खड़ी करता है, परन्तु दुखी और भावनात्मक रूप से घायल व्यक्ति अक्सर दूसरों को घायल करते हैं, या उनकी राह में अवरोध पैदा करते हैं। जिस व्यक्ति को लगता है कि उसके साथ अन्याय हुआ है, वह अपने अहंकार के कारण दूसरों के साथ भी अन्याय करता है।

अहंकार का सबसे बड़ा शत्रु आनंद है। जहाँ आनंद और प्रेम है वहां अहंकार टिक नहीं सकता, उसे झुकना ही पड़ता है। समाज में एक बहुत ही उच्च स्थान पर विराजमान व्यक्ति को भी अपने छोटे बच्चे के सामने झुकना पड़ जाता है। जब बच्चा बीमार हो, तो कितना भी मजबूत व्यक्ति हो, वह थोडा असहाय महसूस करने ही लगता है। प्रेम, सादगी और आनंद के साथ सामना होने पर अहंकार स्वतः ही आसानी से ओझल होने लगता है । श्री कृष्ण आनंद के प्रतीक हैं, सादगी के सार हैं और प्रेम के स्रोत हैं।

नारदजी ने कहा- त्रेतायुग के अन्त में और द्वापर युग के प्रारंभ समय में निन्दितकर्म को करने वाला कंस नाम का एक अत्यंत पापी दैत्य हुआ। उस दुष्ट व नीच कर्मी दुराचारी कंस की देवकी नाम की एक सुंदर बहन थी। देवकी के गर्भ से उत्पन्न आठवाँ पुत्र कंस का वध करेगा।

नारदजी की बातें सुनकर इंद्र ने कहा- हे महामते! उस दुराचारी कंस की कथा का विस्तारपूर्वक वर्णन कीजिए। क्या यह संभव है कि देवकी के गर्भ से उत्पन्न आठवाँ पुत्र अपने मामा कंस की हत्या करेगा। इंद्र की सन्देहभरी बातों को सुनकर नारदजी ने कहा-हे अदितिपुत्र इंद्र! एक समय की बात है। उस दुष्ट कंस ने एक ज्योतिषी से पूछा कि ब्राह्मणों में श्रेष्ठ ज्योतिर्विद! मेरी मृत्यु किस प्रकार और किसके द्वारा होगी। ज्योतिषी बोले-हे दानवों में श्रेष्ठ कंस! वसुदेव की धर्मपत्नी देवकी जो वाक्‌पटु है और आपकी बहन भी है। उसी के गर्भ से उत्पन्न उसका आठवां पुत्र जो कि शत्रुओं को भी पराजित कर इस संसार में ‘कृष्ण’ के नाम से विख्यात होगा, वही एक समय सूर्योदयकाल में आपका वध करेगा।

ज्योतिषी की बातें सुनकर कंस ने कहा- हे दैवज, बुद्धिमानों में अग्रण्य अब आप यह बताएं कि देवकी का आठवां पुत्र किस मास में किस दिन मेरा वध करेगा। ज्योतिषी बोले- हे महाराज! माघ मास की शुक्ल पक्ष की तिथि को सोलह कलाओं से पूर्ण श्रीकृष्ण से आपका युद्ध होगा। उसी युद्ध में वे आपका वध करेंगे। इसलिए हे महाराज! आप अपनी रक्षा यत्नपूर्वक करें। इतना बताने के पश्चात नारदजी ने इंद्र से कहा- ज्योतिषी द्वारा बताए गए समय पर हीकंस की मृत्युकृष्ण के हाथ निःसंदेह होगी। तब इंद्र ने कहा- हे मुनि! उस दुराचारी कंस की कथा का वर्णनकीजिए और बताइए कि कृष्ण का जन्म कैसे होगा तथा कंस की मृत्यु कृष्ण द्वारा किस प्रकार होगी।

इंद्र की बातों को सुनकर नारदजी ने पुनः कहना प्रारंभ किया- उस दुराचारी कंस ने अपने एक द्वारपाल से कहा- मेरी इस प्राणों से प्रिय बहन की पूर्ण सुरक्षा करना। द्वारपाल ने कहा- ऐसा ही होगा। कंस के जाने के पश्चात उसकी छोटी बहन दुःखित होते हुए जल लेने के बहाने घड़ा लेकर तालाब पर गई। उस तालाब के किनारे एक घनघोर वृक्ष के नीचे बैठकर देवकी रोने लगी। उसी समय एक सुंदर स्त्री जिसका नाम यशोदा था, उसने आकर देवकी से प्रिय वाणी में कहा- हे कान्ते! इस प्रकार तुम क्यों विलाप कर रही हो। अपने रोने का कारण मुझसे बताओ। तब दुःखित देवकी ने यशोदा से कहा- हे बहन! नीच कर्मों में आसक्त दुराचारी मेरा ज्येष्ठ भ्राता कंस है। उस दुष्ट भ्राता ने मेरे कई पुत्रों का वध कर दिया। इस समय मेरे गर्भ में आठवाँ पुत्र है। वह इसका भी वध कर डालेगा। इस बात में किसी प्रकार का संशय या संदेह नहीं है, क्योंकि मेरे ज्येष्ठ भ्राता को यह भय है कि मेरे अष्टम पुत्र से उसकी मृत्यु अवश्य होगी।

देवकी की बातें सुनकर यशोदा ने कहा- हे बहन! विलाप मत करो। मैं भी गर्भवती हूँ। यदि मुझे कन्या हुई तो तुम अपने पुत्र के बदले उस कन्या को ले लेना। इस प्रकार तुम्हारा पुत्र कंस के हाथों मारा नहीं जाएगा।

तदनन्तर कंस ने अपने द्वारपाल से पूछा- देवकी कहाँ है? इस समय वह दिखाई नहीं दे रही है। तब द्वारपाल ने कंस से नम्रवाणी में कहा- हे महाराज! आपकी बहन जल लेने तालाब पर गई हुई हैं। यह सुनते ही कंस क्रोधित हो उठा और उसने द्वारपाल को उसी स्थान पर जाने को कहा जहां वह गई हुई है। द्वारपाल की दृष्टि तालाब के पास देवकी पर पड़ी। तब उसने कहा कि आप किस कारण से यहां आई हैं। उसकी बातें सुनकर देवकी ने कहा कि मेरे गृह में जल नहीं था, जिसे लेने मैं जलाशय पर आई हूँ। इसके पश्चात देवकी अपने गृह की ओर चली गई।

कंस ने पुनः द्वारपाल से कहा कि इस गृह में मेरी बहन की तुम पूर्णतः रक्षा करो। अब कंस को इतना भय लगने लगा कि गृह के भीतर दरवाजों में विशाल ताले बंद करवा दिए और दरवाजे के बाहर दैत्यों और राक्षसों को पहरेदारी के लिए नियुक्त कर दिया। कंस हर प्रकार से अपने प्राणों को बचाने के प्रयास कर रहा था। एक समय सिंह राशि के सूर्य में आकाश मंडल में जलाधारी मेघों ने अपना प्रभुत्व स्थापित किया। भादौ मास की कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को घनघोर अर्द्धरात्रि थी। उस समय चंद्रमा भी वृष राशि में था, रोहिणी नक्षत्र बुधवार के दिन सौभाग्ययोग से संयुक्त चंद्रमा के आधी रात में उदय होने पर आधी रात के उत्तर एक घड़ी जब हो जाए तो श्रुति-स्मृति पुराणोक्त फल निःसंदेह प्राप्त होता है।

इस प्रकार बताते हुए नारदजी ने इंद्र से कहा- ऐसे विजय नामक शुभ मुहूर्त में श्रीकृष्ण का जन्म हुआ और श्रीकृष्ण के प्रभाव से ही उसी क्षण बन्दीगृह के दरवाजे स्वयं खुल गए। द्वार पर पहरा देने वाले पहरेदार राक्षस सभी मूर्च्छित हो गए। देवकी ने उसी क्षण अपने पति वसुदेव से कहा- हे स्वामी! आप निद्रा का त्याग करें और मेरे इस अष्टम पुत्र को गोकुल में ले जाएँ, वहाँ इस पुत्र को नंद गोप की धर्मपत्नी यशोदा को दे दें। उस समय यमुनाजी पूर्णरूपसे बाढ़ग्रस्त थीं, किन्तु जब वसुदेवजी बालक कृष्ण को सूप में लेकर यमुनाजी को पार करने के लिए उतरे उसी क्षण बालक के चरणों का स्पर्श होते ही यमुनाजी अपने पूर्व स्थिर रूप में आ गईं। किसी प्रकार वसुदेवजी गोकुल पहुँचे और नंद के गृह में प्रवेश कर उन्होंने अपना पुत्र तत्काल उन्हें दे दिया और उसके बदले में उनकी कन्या ले ली। वे तत्क्षण वहां से वापस आकर कंस के बंदी गृह में पहुँच गए।

प्रातःकाल जब सभी राक्षस पहरेदार निद्रा से जागे तो कंस ने द्वारपाल से पूछा कि अब देवकी के गर्भ से क्या हुआ? इस बात का पता लगाकर मुझे बताओ। द्वारपालों ने महाराज की आज्ञा को मानते हुए कारागार में जाकर देखा तो वहाँ देवकी की गोद में एक कन्या थी। जिसे देखकर द्वारपालों ने कंस को सूचित किया, किन्तु कंस को तो उस कन्या से भय होने लगा। अतः वह स्वयं कारागार में गया और उसने देवकी की गोद से कन्या को झपट लिया और उसे एक पत्थर की चट्टान पर पटक दिया किन्तु वह कन्या विष्णु की माया से आकाश की ओर चली गई और अंतरिक्ष में जाकर विद्युत के रूप में परिणित हो गई।